ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
एसपी ने मुसीबत की घडी मेंआरक्षी लाल सिंह को किडनी के इलाज के लिए 10,66,500 रूपये की चेक भेट की
कानपुर_देहात- पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मुसीबत के क्षण मे आरक्षी चालक लाल सिंह के लिए सहयोगी बने पीएनओ-112388081 UP100 PRV2678 मे तैनात आरक्षी चालक लाल सिंह की किडनी खराब हो जाने के कारण अधि0/कर्मचारीगण के वेतन से अंशदान के जरिए पुलिस अधीक्षक ने कर 10,66,500/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि एकत्र कर पीडित को चेक प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक के हाथो अपने इलाज के वाले चेक लेने के दौरान बीमारी की घडी मे उसे अपने सामने मसीहा खडा दिख रहा था।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।