राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा में घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर
गोंडा:- करनैलगन्ज तहसील की घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर
15 घंटे में 30 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
दो बंधों के साथ गांव में पहुंची आफत
तहसील कर्नलगंज में बाढ़ की दस्तक
नकहारा गांव के 9 मजरे पानी में डूबे
नए बंधे तक पहुंचा नदी का पानी
गांव आने जाने के सारे रास्ते ब्लॉक
गांव में घुसने का सिर्फ नाव ही सहारा
सिंचाई विभाग ने पूरे गांव को डुबोया
2 साल से गांव किनारे नहीं बना बंधा
बंधे पर आए 9 मजरों के ग्रामीण
परिवार जानवरों के साथ बंधे पर पहुंचे लोग
डीएम ने फ्लड पीएसी को किया अलर्ट
गांव वालों को घर खाली करने को कहा
घाघरा का जलस्तर अभी और बढ़ने के आसार,
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।