Edited by-Hemant Singh Chief Reporter
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित क्रीमी लेयर में कृषि आय व वेतन को जोड़ना पिछड़े वर्ग को आरक्षण से वंचित करने की यह बड़ी साजिश है,पिछड़े वर्ग के सांसद,विधायक मंत्री,नेता चुप्पी क्यों साधे है? इसे लागू होने से ओबीसी वर्ग के लाखों प्रतियोगी छात्र आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएंगे,पिछड़ो के साथ बड़े पैमाने पर केंद्र सरकार धोखा करने की तैयारी में है,30 साल भी नही हुए इस आरक्षण को लागू हुए की इस आरक्षण को खत्म करने की तैयारी शुरू दी है
सरकार,पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक समाज के MP,MLA,मंत्री नेताओं की चुप्पी साधने से सरकार OBC,SC/SC के अधिकारों को समाप्त कर रही है । अगर इस नए क्रीमी लेयर कानून को लागू होने के लिए सभी पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक के सांसद सरकार का समर्थन करते है,तो यही पिछड़ो के सबसे बड़े दुश्मन साबित होंगे ,जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से ओबीसी,दलित के आरक्षण को खत्म करने की साज़िश चल रही है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।