कैलाश सिंह विकाश
जिलाधिकारी को काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 ने उपलब्ध कराये 200 राखी जाने क्यो
वाराणसी।कोरोना वैश्विक महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे कोरोना योद्धाओं की हौसला आफजाई के लिए काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां द्वारा चिकित्सक, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पैरा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकीय कर्मी आदि जो रक्षा-बंधन पर अपने घर नहीं जा पाये, उनके लिए विशेष रूप से लकड़ी की निर्मित लगभग 200 राखियाँ जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई।
काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां के रामेश्वर सिंह व शिवानन्द द्वारा बताया गया कि ये राखियाँ उनकी संस्था द्वारा विशेष रूप से कोरोना महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे उन कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार की गयी है, जो दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की उपचार में व जन-सामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।