प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश
रीवा ब्रेकिंग
सेमरिया। जिला रीवा बकिया बैराज की नहर जो ग्राम गोदहा से होते हुए सिरमौर के लिए निकली है उसमे अमन तिवारी पिता परमानंद तिवारी नहर में बह जाने। के कारण लापता है जिसमें गोताखोर की पुलिस मदद ले रही है प्रशासन जांच में जुटा है उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुबह 9:00 बजे के करीब बाणसगर मे नहाने गये थे। सुबह 9:00 बजे की घटना बताई जा रही है मौके मे पुलिस बल और माननीय संजय द्विवेदी जी (जनपद अध्यक्ष) मौवजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।