कैलाश सिंह विकास
मनबढ़ो ने वाराणसी के बजरंग व्यायामशाला में किया दंगल, सरकारी आदेशों को किया खारिज
वाराणसी।जिलाधिकारी के आदेश का अराजक तत्व नहीं कर रहे हैं पालन भीड़ जुटाकर आस्था के नाम पर 3:00 बजे बजरंग व्यामशाला अखाड़े में पूजा पाठ और जोर-जोर से शोर शराबा करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम जबरदस्ती करने लगे बजरंग व्यामशाला अखाड़ा के कार्यक्रम संयोजक एवं मंत्री विजय देओल पत्रकार ने जब अराजक तत्वों से कहा कि शासन प्रशासन का आदेश है कोविड-19 संक्रमण के दौरान कोई भी धार्मिक कार्य बजरंग व्यामशाला अखाड़े में नहीं किया जा सकता क्योंकि आज सुबह ही जेतपुरा थाने के एसआई रामसागर गुप्ता ने अखाड़े में आकर कहा कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है जब एसआई रामसागर गुप्ता चले गए तो क्षेत्र के कुछ दबंग अराजक तत्व जबरजस्ती अखाड़े में घुसकर आस्था के नाम पर कोरोनावायरस को दरकिनार कर पूजा पाठ करने लगे और अखाड़ा भी खनकर दंगल की तैयारी करने लगे जिसपर अखाड़े के कार्यक्रम संयोजक व मंत्री विजय देवल पत्रकार ने कहा कि शासन प्रसाशन का सख्त आदेश है covid-19 के दौरान कोई भी कार्यक्रम करना दण्डनीय अपराध है अधिक भीड़ लगने से संक्रमण फैलने कि सम्भावना है जिसपर अराजक तत्व जिनसे अखाड़े से कोई मतलब नही है यह बात सुनते ही अराजक तत्व पत्रकार विजय देवल से दुर्व्यवहार गली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि हम लोग साशन प्रसाशन के कानून को नही मानते इस बात की जानकारी विजय देवल ने जैतपुरा एस आई रामसागर गुप्ता को सूचित किया घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची तब तक कुछ अराजक तत्व मौके से फरार हो चुके थे विजय दवेल ने उच्च अधिकारियों से अराजक तत्वों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार की है
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।