राकेश सिंह गोण्डा
किसानों के मुंह से निवाला छीन कर जिम्मेदारों ने केवल अपनी जेब भरनी चाही
पक्के पुल के निर्माण के लिए
किसानों की फसल को किया चौपट
गोण्डा विकास खंड बभनजोत के अलाउद्दीन पुर ग्राम पंचायत के किसानों की तकरीबन 50 वीघा फसल नष्ट
अगर कहें कि बरसात की वजह से किसानों की फसल चौपट हुई तो गलत है किसानों की फसल को जानबूझकर नष्ट किया गया है।
पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है रास्ते को चौड़ा पाटकर लगे हुए साईफन को दबा दिया गया है जिससे जल निकासी न हो पाने के कारण फसल बरबाद हो रही हैं।
कुआनो नदी पर पक्के पुल का निर्माण हो रहा है इस संबंध में स्थानीय किसानों ने अवगत कराया था
sdm मनकापुर को अपनी शिकायत दर्ज करवा कर बड़ा सैफन लगवाने की मांग भी की थी किसानों ने अपने फसल के बचाव हेतु।न तो कोई सुनवाई हुई और न ही जिम्मेदारो ने किसानों की समस्या को देखना व समझना चाहा।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।