प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश
रीवा से बड़ी खबर
भारी बारिश के चलते जिले के बकिया बराज बांध के एक साथ खोले गए 14 गेट
त्योंथर की टमस नदी और बेलन नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किये अलर्ट, नदी के किनारे बसे गाँवों के लोगो को सरपंच सचिव द्वारा नदी में न जाने की दी रही समझाइड
सतना मैहर से बडी़ खबर
नेशनल हाइवे नम्बर 30 ग्राम पौड़ी के पास टवेरा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर , 2 लोग गंभीर रूप से घायल , 100 डायल मौके पर आरक्षक संतोष राय द्वारा घायलों को पहुचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर
रीवा से बडी़ खबर
निराला नगर में कोरोना पॉजिटिव जहां पर पाए गए हैं उस पूरे एरिया को सेंट्राइस किया गया सुबह निगम के कर्मचारियों द्वारा एवं फिर नगर निगम के सैनिटाइजर मशीन के द्वारा पूरे एरिया में sanitize किया गया उस घर को पूरा लॉक कर दिया गया है आप सब सतर्क रहें सुरक्षित रहें घर पर रहें सावधान रहें मास्क का उपयोग करें हाथ धोते रहे लापरवाही महंगी पड़ सकती
सतना- धवरी से बड़ी खबर
बारिश की वजह से पूरा धवरी जलमग्न हो गया,
जिस दौरान अफरा तफरी मच गई, सड़क पानी से डूब गयी काफी नुकसान की भी आसंका जताई जा रही हैं,
जिससे नगर प्रसासन कि आज पोल खुलने से कई सवाल खडे हो गए हैं..कि क्या नगरीय प्रशासन सिर्फ हवा हवाई मे स्वच्छता अभियान चलाया करता है, या फिर कुछ जमीन पर भी काम किया जाता है..? सवाल अनेक हैं पर जबाब नहीं।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।