कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
ब्रह्यलीन मंहत अवैद्यनाथ जी हम सबके आदर्श थे :- कमलेश पासवान
ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ जी के छठे पुण्यतिथि पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने शोक व्यक्त किया। कमलेश पासवान ने कहा कि परम पूज्यनीय व ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ जी महाराज हम सबके आदर्श थे । और कहा कि अवैद्यनाथ जी महाराज ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ साथ सामाजिक हिन्दू साधना को भी आगे बढ़ाये और सामाजिक जनगणना को अधिक मानकर हिन्दू धर्म के सोसल इंजिनियर पर बल दिए।आजन्म विवादों से दूर रहने वाले, विरक्त संन्यासी,सज्जन,सरल और सुधुर व मिर्दुभाषी व्यक्ति के धनी ब्रह्मलीन अवैधनाथ जी महाराज ने रामजन्म भूमि आंदोलन को मात्र गति ही नहीं दिए अपितु संरक्षण के भांति हर प्रकार से रक्षित और पोषित किए। ऐसे परम पूज्यनीय व ब्रह्मलीन को मैं बारम बार नमन करता हूं।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।