ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
सिकन्दरा नगर पंचायत के लाभार्थी करें आवास हेतु आवेदन: एडीएम
कानपुर देहात।जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि आई0एच0एस0डी0पी0 योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत सिकन्दरा से 46 पात्र लाभार्थियों की सूची आवास आवंटन हेतु उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि सूची को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत सिकन्दरा कार्यालय में तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कलेक्टेªट माती (एस0बी0आई0 बैंक के ऊपर) कार्यालय में इस आशय से चस्पा की गयी है कि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति है तो वह दिनांक 30 सितम्बर 2020 से दिनांक 07 अम्टूबर 2020 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सिकन्दरा के रहने वाले व्यक्ति जिनके पास आवास नही है और वह गरीबी रेखा की श्रेणी में आते है वह अपना नया आवेदन पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2020 से दिनांक 07 अक्टूबर 2020 तक अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरा कार्यालय में जमा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।