कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
जनता के आग्रह पर सांसद ने किया स्थलीय निरीक्षण
लगभग 600 परिवार के लोगों को हो रही आवगमन में असुविधा।
गोरखपुर 27 सितम्बर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रविवार को गोरखनाथ ओवर ब्रिज से सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज के बीच तीसरी लाईन विस्तारीकरण के कारण आमजन को हो रही समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि लाइन विस्तारीकरण से मोहल्ले में हो रही समस्या
के निराकरण करने हेतु स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लाईन विस्तारीकरण के कारण गोरखनाथ ओवर ब्रिज से पश्चिम दक्षिणी पटरी पर निवास करने वाले 600 परिवार (लगभग 3000) लोगों का रास्ता लगभग बंद हो गया है आने जाने का कोई अन्य मार्ग न होने के कारण 600 घर के लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला से गोरखनाथ ओवर ब्रिज होते हुए गोरखनाथ को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है उक्त रोड से सम्बन्धित जल निकासी एवं झूले लाल मंदिर क्षेत्र से सम्बन्धित जल निकासी इसी रोड से मिलने वाले बड़े नाले से होगा चूंकि बड़ा नाला पहले से ही जर्जर अवस्था में है इन दोनों नालों के पानी का बड़े नाले में मिलने से उक्त बड़ा नाला और भी क्षतिग्रस्त होकर ओवर फ्लो होने की आशंका है। धर्मशाला से डोमिनगढ़ को जाने वाली उक्त नाले में शहर का दो तिहाई हिस्से के घरों का पानी उसी नाले में गिरता है ऐसे में अगर दोनों नाले के साथ साथ जेपी हास्पिटल से सूर्यकुण्ड होते हुए डोमिनगढ़ तक बड़े नाले का नये सिरे से हियुम पाईप डालते हुए नाले का निर्माण नहीं किया गया तो भविष्य में पूरा शहर गंदे नाले के पानी मे डूब सकता है। इस सम्बन्ध में सदर सांसद मा0 रवि किशन शुक्ल जी द्वारा मौके पर ही रेल विभाग, नगर निगम, व पी.डब्लू.डी.-एन.एच. के अधिकारियों को संयुक्त रूप से इसके निराकरण करने के लिए निदेर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य का सर्वोच्च प्राथमिकता देना न्यायोचित होगा। जिससे 600 घरो को रास्ता व जल निकासी सुगमता से हो सके। निरीक्षण के दौरान महानगर के उपाध्यक्ष शशीकान्त सिंह, महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, समाजसेवी पृथ्वी चन्द लाल साहब, श्याम जी पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, शैलेष गौतम, संदीप कुमार, दीप चन्द, प्रेमनाथ, विजय कुमार, विशाल सैनी सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द्र, पी.डब्लू.डी.-एन.एच. अधिशासी अभियन्ता एम.के. अग्रवाल, पू0उ0 रेलवे के निर्माण संगठन के उपमुख्य इंजिनियर/सामान्य श्री सुभाष, अधिशासी अभियन्ता आर.के. सिंह, सि.से. अभियन्ता बृजेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।