बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट*
वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सादुल्लानगर- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना सादुल्लानगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 90/20 20 धारा 147,148,32/3,504,506,452,325,308 IPC में वांछित अभियुक्त अब्बास पुत्र मो0 याकूब निवासी ग्राम लालपुर भालुहिया नौडिहवा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध थाना सादुल्लानगर में मुकदमा पंजीकृत था।जिसको दिनांक 03/09/2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में व0 उ0नि0 श्याम निवास राय,हे0का0 अनिल कुमार,का0 विकास राज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।