कैलाश सिंह विकास वाराणसी
नगर आयुक्त की मनमानी और तानासाही पर पार्षदों ने किया मंथन, घेराव की चेतावनी
वाराणसी आज दि0 01/10/2020 को अपने अपने वार्डो की समस्या और नगर आयुक्त की मनमानी और तानासाही को ले कर कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षद पार्षद कक्ष में पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी जी की अध्यक्षता में बैठक कर आगे की रड़नीति पर चर्चा की और सभी पार्षदों की सहमति से ये तय हुआ की 06/10/2020 अपने अपने वार्डो की समस्या को ले कर नगर आयुक्त से मिलने का समय माँगा गया है जिसकी सुचना नगर आयुक्त के कार्यालय में देदिगयी है बैठक में सीताराम केशरी जी ने कहा की अगर उस दिन भी नगर आयुक्त हम पार्षदों से नहीं मिलते तो नगर आयुक्त के कार्यालय के बहार धरना दिया जायेगा और जब तक जनता की समस्या नगर आयुक्त नहीं सुनते हम सब पार्षद धरना जारी रखेंगे सभी पार्षद वार्डो की समस्या को ले कर नगर आयुक्त की तानासाही रवैये से बहुत आक्रोसित है बैठक ख़त्म होने के बाद सभी पार्षदों ने हाथरस की बिटिया की याद में दो मिनट मौन खड़े हो कर सृद्धांजलि अर्पित की । आज इस बैठक में सामिल पार्षदों में रमजान अली । हाजी ओकास अंसारी । साज़िद अंसारी । अफ़ज़ाल अंसारी । अर्शद लड्डू । असलम खान । डॉ0 अख्तर अली । विनय सादेज़ । मौलाना रियाजुद्दीन । गुलशन अली । बेलाल अंसारी । तुफैल अंसारी । अख़लाक़ अंसारी आदि लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।