राकेश सिंह गोण्डा
चोरी और छिनैती कि आई बाढ़ पुलिस खुलासा करने में अस्मर्थ
मसकनवा गोण्डा थाना छपिया के मसकनवा चौकी में चोरी और छिनैती कि आई बाढ़ मसकनवा पुलिस खुलासा करने में असमर्थ। पूर्व में मसकनवा इंडियन बैंक से महिला द्वारा 21000 निकाला गया था जिसका रुपया कुछ लोगों ने बाजार में छीन लिया आज तक मसकनवा पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। इसी क्रम में बभनान रोड पर कंप्यूटर की दुकान से लैपटॉप चोरी घर निर्माण कराए जा रहे है वहां से रात में सरिया चोरी दरवाजे से हैंडपंप चोरी हो गई जिसका भी पुलिस अभी तक खुलासा करने में असमर्थ रही। दिलवा में चोरों के हौसले बुलंद हैं अंतर्गत ग्राम शीतल गंज में बीती रात चोरों ने रईस अहमद के किराने की दुकान की शटर का ताला तोड़कर दो गत्ता सरसों का तेल 32 पैकेट रिफाइंड तेल साबुन सर्फ पान मसाला दाल तथा गले में रखा सात सौ रुपया नगद उठा ले गए प्रार्थी ने 112 व मसकनवा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।चोरी किये गये सामानों की कीमत लगभग 15 हज़ार रूपये की है। चौकी इंचार्ज मसकनवा अरुण कुमार राय ने बताया चोरी जानकारी मिली है मामला संज्ञान में है अभी तहरीर नहीं मिला है फिर भी चोरी की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।