कैलाश सिंह विकास वाराणसी
निजीकरण वापसी के पश्चात बिजलिकर्मियो ने बेहतर उपभोक्ता सेवा एवं उत्तम राजस्व वसूली का लिया संकल्प
संघर्ष के दौरान हुये असुविधा के लिए संघर्ष समिति ने खेद व्यक्त किया
वाराणसी-6अक्टूबर । विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने विगत *1सितम्बर* से चल रहे अपने आंदोलन को अंतिम चरण में पूर्ण कार्यबहिष्कार के दूसरे दिन *माननीय ऊर्जामंत्री एव वित्तमंत्री* की उपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीयो की उपस्थितियो में हुए निजीकरण वापसी , संविदा सहित किसी कर्मचारी, अवर अभियंता एवं अभियंता के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही न करने ,कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने का समझौता हो जाने पर सभी विधुत विधुत कर्मचारियों द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय दिवस मनाया।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने *काशी के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बिजलिकर्मियो की न्यायुचित मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुचाया साथ ही सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के साथियों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने बिजली के निजीकरण जो न ही जनहित में था न ही श्रमहित में था को अपने-अपने स्तर से बहुत ही मजबूती के साथ उठाया, साथ ही प्रशासन के लोगो को भी उनके सकारात्मक सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया एवं उन सभी संगठनों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने संघर्ष समिति के आंदोलनों को समर्थन दिया* ।
वक्ताओ ने वताया की बिजली निगमो के निजीकरण का जो प्रबन्धन सडयंत्र रच रही थी ,यदि *निजीकरण हो जाता तो आमजनता की बिजली निश्चित तौर पर महंगी हो जाती इसीलिए यह निजीकरण रोकने के लिए बिजलीकर्मी जो लड़ाई लड़ रहे थे वो केवल अपने लिए नही बल्कि प्रदेश की आमजनता को महंगी बिजली का दंश झेलने से बचाने के लिए भी था संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने काशी के समस्त जनता को इस आंदोलन को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया जो जानते थे कि निजीकरण किसी के हित में नही है* ।
सभा की अध्यक्षता ई चंद्रशेखर चौरसिया ने किया एवम् संचालन श्री राजेन्द्र सिंह ने किया
विजय सभा को सर्वश्री आर0के0 वाही, ई0केदार तिवारी,ई0चंद्रशेखर चौरसिया, डॉ0 आर0बी0 सिंह,राजेन्द्र सिंह,मदनलाल श्रीवास्तव, ई0 सुनील यादव,ए0पी0 शुक्ल,रमाशंकर पाल, रमन श्रीवास्तव, वेदप्रकाश राय,अंकुर पाण्डेय,जिउतलाल, ई0जगदीश पटेल,आर0बी0 यादव,संतोष वर्मा,राघवेंद्र गोस्वामी हेमन्त श्रीवास्तव,राजेश कुमार, अमितानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।