राजित राम यादव बस्ती
प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन
बस्ती। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया एवं बस्ती डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं इससे पता चलता कि प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है
इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि बलिया मे जिस तरह से सीओ तथा एसडीएम के सामने ही युवक को गोली मारी गई इससे यह पता चलता है कि प्रदेश में अब पूरी तरह से जंगल राज कायम हो गया है और गरीबों एवं मजलूमों को प्रशासनिक अफसरों के संरक्षण में परेशान किया जा रहा है
पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह कि से पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई शहरों में बलात्कार व अन्य अपराधिक घटनाएं हुई है उससे यह पता चलता है कि प्रदेश में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तुरंत इस पर लगाम लगाया जाए:जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव
ज्ञापन देने के दौरान पूर्व महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह, चंद्रभूषण मिश्र, अमरेंद्र पाण्डेय शिब्लू, बृजेश मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।