राकेश सिंह गोण्डा
खेत मे पराली जलाने वाले दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का लेखपाल गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की लिखित तहरीर पर छांगुर पुत्र रामनरायन निवासी चाँदपुर व 13/10/20 को लेखपाल राम शुक्ल की तहरीर पर मो0हसीब पुत्र अब्दुल रहुफ निवासी भानपुर के खिलाफ अपने खेत मे शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने खेत मे पराली जलाने पर
मु0अ0सं0-257/20 व 258/20 धारा 278/188/285/290/336 भादवि व 24एन0जी0टी0एक्ट
के तहत मुकदमा दर्ज
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।