राकेश सिंह गोण्डा
वृक्षारोपण कर पार्क का पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने किया उद्घाटन
गोंडा पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने रविवार को पार्क का फीता काट कर वो वृक्षारोपण करके किया उद्घाटन। फैजाबाद रोड कमल पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित मुस्लिम सोसायटी कालोनी शिवाबख्तावर में कालोनी वासियों के सहयोग से बनाये गये पार्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने किया। कमरूद्दीन कमर ने किया कि आपसी सौंदर्य,स्वच्छता बनाया रखा जाए।हम जिस लायक है पार्क के लिए पूरा सहयोग रहेगा।और एक दिन इस कालोनी वासियों की मेहनत जरूर रंग लायेगी।और यह पार्क जिले के उच्च पार्क में स्थान बनायेगा।पार्क का निर्माण कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम हैं।आप लोगों को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, उसमें खरा उतरूगा।श्री कमर ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।और सभी लोगों से अपील की कि वृक्षारोपण अवश्य करें।और पार्क के लिए पूरा सहयोग मेरा रहेगा। विशिष्ट अतिथि मुस्लिम अवामी सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाकिर खान ने कहा कि पार्क सेहत के लिए बहुत जरूरी है।और अच्छी सेहत में अच्छा दिमाग होता है। अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि इस कालोनी के बच्चें खूब तरक्की करके डाक्टर, इंजीनियर सहित बड़े बड़े अधिकारी बनकर देश प्रदेश की सेवा करे।और कालोनी के जनपद का नाम भी रोशन करे। कालोनी के अध्यक्ष नूरूल हुदा खान ने मेहमानों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।नजमी कमाल ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया। अध्यक्षता नूरूल हुदा खान,संचालन सैयद मोहम्मद इरफान मोईन ने किया।इस मौके पर नूरूल हुदा,नजमी कमाल, सैयद मोहम्मद इरफान मोईन,शेख नूर सेठ, अनवरसईद आरजू,अरसुद्दीन (अरसी)फैज खान, फैय्याज खान, तालिब, जाकिर, हज़रत अली,इन्शान अली, जुनैद,शादाब,तैय्यब,आजम,मंजूर,बब्बू,अबरार,शफीक,अकरम, हम्माद,आतिफ,फराज,फहद सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।