कैलाश सिंह विकास वाराणसी
हृदय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में Heart,Health and Stress " विषय पर बेबीनार
वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं मैक्स साकेत नई दिल्ली अस्पताल के हृदय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को सायंकाल 4 बजे 1 घंटे का "Heart,Health and Stress " विषय पर एक " वेबीनार " आयोजित किया गया | मैक्स साकेत हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेका कुमार( एम.डी ,डी.एम) ने वाराणसी के व्यापारियों के सम्मुख ह्रदय रोग की संभावनाओं और उनसे बचाव के उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला | काशी के लाल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर विवेका ने व्यापारियों को तनाव,धूम्रपान, अत्यधिक चीनी वं नमक का सेवन, प्रदूषण एवं मदिरापान से बचने और 40 साल की उम्र के बाद नियमित जांच एवं चिकित्सीय सलाह लेते रहने की रहने को कहा| राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डॉक्टर विवेका से प्रदीप पांडे, सोमनाथ मौर्या, योगेश वर्मा, जितेश सिंह, राकेश मिड्ढा एवं आनंद गुप्ता जी ने व्यक्तिगत शंकाओं एवं समस्याओं को पूछा जिसका डॉक्टर साहब ने प्रश्नोत्तर काल में विधिवत जवाब देकर सभी को संतुष्ट किया | नियमित व्यायाम,प्रतिदिन 6000 कदम चलना, ताजा फल एवं सलाद का भरपूर सेवन करने की सलाह दिए | तनावग्रस्त जीवन चर्या से बचने की सलाह दी | कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने डॉ. विवेका जी का परिचय एवं स्वागत किया तथा रोहित पाठक जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया | मीटिंग में प्रमुख रूप से यादवेंद्र सिंह बब्बन , अशोक अग्रहरि, मनोज दुबे, प्रतीक गुप्ता ,जितेंद्र लालवानी, शरद वर्मा , मनोज रावत, उत्कर्ष सिंह , राधेश्याम गोंड, सिंधु सोनकर, जय कृष्ण गुप्ता, निक्की मौर्या, दीपक गोंड, पंकज पटेल, मनीष चौरसिया,अशोक बिंद, अभिषेक मौर्य,प्रकाश सोनेजा, सिंधु सोनकर,उत्कर्ष सिंह,दिपु कश्यप,प्रतीक श्रीवास्तव व् हैदराबाद से विनीत अस्थाना सहित नगर के प्रमुख व्यापार संगठनों के 75 प्रतिनिधि उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।