कैलाश सिंह विकास वाराणसी
शस्त्र नहीं शास्त्र की पूजा की गई
वाराणसी। विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य पर समाजवादी शिक्षक सभा वाराणासी द्वारा शास्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया वर्तमान समय मे शस्त्र पूजन की परंपरा के अनुयायियों को यह संदेश देने का काम किया गया कि वर्तमान समय मे शस्त्र से ज्यादा आवश्यकता शास्त्र की है जिससे देश की मूल आत्मा सर्वधर्म समभाव की रक्षा हो सके इसकी देश को ज्यादा आवश्यकता है शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा कि विचारों में दम होतो हथियार हथेलियों पे उगा करते है और वैचारिकी का विकास शास्त्र अध्ययन से आता है हम लोहिया के लोग है हमारे लिये संविधान के उपासक है जिसकी मूल आत्मा ही सर्वधर्म समभाव हैमुख्यरूप से सम्मिलित जिला उपाध्यक्ष डॉ निशांत सिंह,चंदन दुबे,जिला सचिव,वसीम रजा, गणेश यादव ,मनीष उपाध्याय,विकास कुमार,राजेश यादव,मुन्नालाल यादव,गौरव,प्रदीप शर्मा ,बीरबल शर्मा इत्यादि शिक्षक सभा के साथी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।