कैलाश सिंह विकास वाराणसी
परिजन से बिछड़े 12साल की लड़की को रेलवे ने परिजन को किया सुपुर्द
वाराणसी 17 नवम्बर, 2020: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 16 नवम्बर,2020 को गाड़ी संख्या 04673 में छपरा जं0 स्टेशन पर एक 12 वर्ष की लड़की अकेले सवार हो गई तथा उसके परिजन स्टेषन पर ही छूट गये। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन पर लड़की को उतार कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।