कैलाश सिंह विकास वाराणसी
एनसीसी में भर्ती को दौड़े अभ्यर्थी, 20 हुए चयनित
वाराणसी, 02 नवम्बर। डीएवी इण्टर काॅलेज में सोमवार को एनसीसी कैडटों की सीधी भर्ती की गयी। सेना की 4/89 यूपी बटालियन द्वारा एनसीसी की सीनियर डिविजन में 20 कैडटों का चयन किया गया। दो चरणों में हुए चयन प्रक्रिया में लगभग 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम शारिरिक परीक्षण में दौड़ और अन्य परीक्षण हुए उसके बाद लिखित परीक्षा के बाद 20 अभ्यर्थी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित सेना की यूपी बटालियन की एनसीसी कैडेट के तौर पर चयनित हुए। चयन प्रक्रिया 4/89 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर मूलाराम थौलिया एवं इण्टर काॅलेज के उप प्रधानाचार्य तथा एनसीसी प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सेना के ओमप्रकाश, कमलेश, अमजद अली सहित मोहम्मद शहीद, सुलाब सिंह आदि अधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित रहे। मंगलवार को जूनियर डिविजन की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।