सलिल यादव बांदा
मंडला युक्त नें तीन बीएलओ का रोका वेतन
बांदा। विधान सभा वोटर लिस्ट के चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में शनिवार को दूसरी विशेष अभियान तिथि पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने भी मुख्यालय के कई बूथों का निरीक्षण किया।लापरवाही पर दंडित किया। शहर के जीआईसी में तीन बीएलओ अनुपस्थित मिले। आयुक्त ने उनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उधर, डीएम आनंद कुमार सिंह ने भी कई बूथों पर जाकर जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने जीआईसी में निरीक्षण के दौरान बीएलओ से अभियान की प्रगति पूछी। यहां आम मतदाताओं का सन्नाटा था। 19 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें तीन सुमन देवी, सुनीता टंडन और बबिता तिवारी अनुपस्थित मिलीं।
आयुक्त ने निरीक्षण के समय मौजूद एडीएम संतोष बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि अभियान का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराया जाए। ताकि मतदाता इसका लाभ ले सकें। निरीक्षण में अपर आयुक्त चंद्रशेखर और सदर तहसीलदार अवधेश कुमार निगम भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।