इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
कुशीनगर पुष्टाहार ड्राई राशन वितरण सम्बन्धी आवश्यक बैठक सम्पन्न
कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में सरकार की नई व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से ड्राई राशन का वितरण डोर-टू-डोर किये जाने सम्बन्धी आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई जिलाधिकारी ने बताया कि कुपोषण जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सरकार की ये अभिनव पहल है, लाभार्थियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की वितरण प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पूर्व में आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों आॅगनबाड़ी केन्द्रो से पंजीरी फूड देने की व्यवस्था थी मगर इस बार नई व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से ड्राई राशन का वितरण दिवाली से पूर्व किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु अभी तक शत प्रतिशत वितरण नही किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई जिलाधिकारी ने उक्त राशन वितरण हेतु स्पष्ट निर्देष दिये कि एक से दो दिन के अंदर शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक के बाद राशन उठान करते हुए सायंकाल तक वितरण कराएं तथा आज ही सायंकाल पुनः 6.00 बजे उपस्थित होकर वितरण की अद्दतन स्थिति से अवगत कराएंगे उन्होने कहा कि यह नयी व्यवस्था है इसमे लगातार दो महीने तक ध्यान देकर कार्य करना पड़ेगा, तभी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है चौधरी ने कहा कि शत प्रतिशत राशन वितरण होने पश्चात सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने सभी को आगाह किया कि अपना कार्य सही ढंग से करें,अब तक जो होता था वो गलती ना करें अन्यथा जांच के दौरान कमी पाए जाने पर कार्यवाही से वच नही पाएंगे। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी आलस बड़ी समस्या हो सकती है, बैठक दौरान ड्राई टेक होम राशन वितरण, लाभार्थी समूह को वितरित की जाने वाली खाद्य पदार्थ की मात्रा कलर कोड, विभिन्न विभागों की भूमिका, आपूर्ति श्रृंखला सप्लाई चेन ग्रामीण क्षेत्र, तथा क्रियान्वयन प्रणाली के अन्य विन्दुओ सहित निगरानी व गुणवत्ता तंत्र व काल सेंटर, रिपोर्टिंग प्रणाली, सहित पोर्टल आदि की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बजरंगी पाण्डेय, डीसी नरेगा प्रेमप्रकाश, अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 मु0 नासेह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि कुमार सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहित सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।