कैलाश सिंह विकास वाराणसी
एसएसपी वापस जाओ का नारा लगाए अधिवक्तावो ने
वाराणसी।आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसपी वापस जाओ के नारे लगाए और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर वाराणसी पुलिस आम जनता को परेशान कर रही है एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन के दौरान मास्क न लगाने पर कैंट थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन में संयुक बैठक शनिवार को 11 बजे बुलाई गई है। सेंट्रल बार महामंत्री शैलेन्द्र सिंह बबलू ने बताया कि सेंट्रल बार पूर्व वरिष्ठ उपाध्यछ घनश्याम सिंह भेलखां और रंजन मिश्र ने प्रस्ताव दिया है जिसमें प्रतिमिकी दर्ज करने की निंदा,उसे रद्द करने,उच्चधिकारियों से मिलने,धरना और एक दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव है इस मुद्दे पर सेंट्रल और बनारस बार की संयुक्त बैठक सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय ने बुलाई है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।