हंसराज शर्मा बलरामपुर
पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क
बलरामपुर सादुल्लाह नगर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ कुल 22 आपराधिक मुक़दमें दर्ज है। जिसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जा की गई है । इसी वर्ष इनकी 51A हिस्ट्रीशीटर खोली गई है।
इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा अपराध संख्या 156 /20 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर आदेश के क्रम अवैध रूप से अर्जित की गई की गई भूमि एवं संपत्तियों का जब्तीकरण करने का आदेश दिया गया था।
इनमें मुख्य रूप से एजी हाशमी डिग्री कॉलेज, नेशनल महाविद्यालय रेहरा, मॉडर्न इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर ,दारुल उलूम अलहे सुन्नत सादुल्लाह नगर, सोसाइटी बालिका विकास सेवा संस्थान सादुल्लाह नगर हैं।
इसके अतिरिक्त चार बड़ी गाड़ियां जिसकी कीमत लगभग 65 लॉख रुपए हैं, उनकी भी कुर्की की गई।
कुर्क की गई कुल 6.1 हेक्टेयर अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है जो इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का आंशिक हिस्सा है ।ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध जनपदीय प्रशासन/पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।