राजित राम यादव बस्ती
राजस्व कर्मियों की मनमानी
राजस्व कर्मियों की मनमानी कहीं सरकारी जमीन पर करा रहे कब्जा तो कहीं उसकी आड़ में किसान के खेत में निकाल रहे सड़क
सरकारी टियुबेल की नाली पर राजस्व निरीक्षक जबरिया बना रहा सड़क ग्रामीणों में आक्रोश दो मीटर की नाली पर राजस्व निरीक्षक सड़क बताकर कर बनवा रहे चार मीटर की चौड़ी सड़क किसान के खेत में जबरिया बनवा रहा सड़क ट्रैक्टर लगाकर जोतवाया किसान की फसल को किया नष्ट घटमापुर के सरकारी टियुबेल की नाली जिसे सड़क बताकर राजस्व निरीक्षक बनवा रहे सड़क नलकूप विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी सरकारी नाली की सुरक्षा से नहीं कोई मतलब नौवागाडा गांव में किसानों पर राजस्व कर्मियों का कहर नाली और खेत में जबरिया बना रहे सड़क किसान को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया से उम्मीद राजस्व कर्मियों की मनमानी पर हस्तक्षेप कर दिलाएंगे न्याय बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित नौवागाडा गांव का मामला
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।