कैलाश सिंह विकास वाराणसी
आंगनबाड़ी केंद्र के कुपोषित बच्चों का मेडिकल चेकअप ओर पौष्टिक पावडर वितरण
वाराणसी। सोसायटी वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन की तरफ से( गोद लिए गए) आगनवाड़ी केंद्र गोलदीना नाथ वार्ड नंबर( 640 से 680) पियरी आंगन बाड़ी केंद्र के कुपोषित 17 बच्चो को प्रोटीन पावडर वितरण कर उनका शारीरिक चेकअप करवाया गया
इस कार्यक्रम को वूमेन सोसायटी एवम अरुण मेडिकल ज्ञान पदमनानी एवम डॉक्टर नेहा तिवारी द्वारा दिया गया
आज कुपोषित बच्चों को वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन की अध्यक्ष सोनी जायसवाल एवम विकाश जायसवाल के द्वारा पौष्टिक पावडर देते हुए पावडर के गुण बताए गए कि प्रोटीन पावडर किस तरह बच्चो के शरीर को स्वस्थ बनाकर पोषण देता है और उनको बढ़ने में मदद मिलती है मांस पेशियों को मजबूत बनाता है और डॉ नेहा तिवारी जी के द्वारा सभी बच्चो का शारीरिक चेकअप करवा कर उनके वेट हाइट ग्रुओथ की जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम मै संस्था की सेक्रेटरी अनुपमा जायसवाल और कविता जायसवाल, वंदना जायसवाल ,नीतू जायसवाल उन्नति जायसवाल विकाश शाह भी शामिल रही साथ ही गोला दीना नाथ की सुपरवाइजर आगनवाड़ी केंद्र सुनीता मोरया ने बच्चो की जानकारी देते हुए सोनी जायसवाल जी के कहे अनुसार 17 बच्चो की लिस्ट बना कर दी और अपना सहयोग दिया
सोनी जायसवाल जी ने कहा कोपोषण से मुक्त येलो श्रेणी और लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चो पर विशेष ध्यान देकर समाज से कुपोषित बच्चो को कुपोषण मुक्त बनाना है और सबको धन्यवाद् दिया
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।