प्रत्युष गुप्ता
मलिहाबाद के एटा में हुई बर्बर कार्यवाही से नाराज़ वकीलों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ अधिवक्ता व उनके परिवार के साथ एटा पुलिस द्वारा की गई बर्बरता व गिरफ्तारी को लेकर मलिहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कलीम शिकोह की अगुवाई में जमकर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कलीम शिकोह की अगुवाई में एटा पुलिस द्वारा सुधीर शर्मा व उनके परिवार को पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर उनके साथ बर्बरता को लेकर बार एसोसिएशन ने जमकर प्रदर्शन किया गया । मलिहाबाद बार एसोसिएशन की मांग है। कि एटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार सुधीर शर्मा व उनके परिवार को न्याय व सुरक्षा प्रदान करते हुए रिहाई की जाए। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय राय व तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने अधिवक्ताओं को समझा – बुझाकर प्रदर्शन को शांत कराया इस संबंध में मलिहाबाद बार एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । इस मौके पर उपाध्यक्ष सम्राट सिंह यादव ,महामंत्री राम सिंह यादव ,विनोद कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रपाल गुप्ता, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद फुरकान खान ,मोहम्मद कामरान, सर्वेश सैनी, रामकुमार रावत,आकाश गुप्ता, ओमवीर यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।