मोहित गुप्ता बस्ती
हादसों को दावत दे रहे गन्नों के ओवरलोड ट्रक
● प्रशासनिक महकमे ने कहा कार्रवाई होगी
रुधौली: वर्तमान समय में चीनी मिलों पर गन्ने की पेराई का सीजन चल रहा है, किसानों का गन्ना खेतों से कटकर विभिन्न गाड़ियों के माध्यम से शुगर मिल तक पहुंच रहा है लेकिन वाहन मालिक अधिक लाभ के चक्कर में दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं ऐसे में उनके वाहन चालकों को तो खतरा है ही साथ ही ओवरलोड गाड़ियों के बगल से गुजरने वाले राहगीरों की जान आफत में फंसी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के किसानों का गन्ना ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक, ट्रेलर आदि पर लाद कर शुगर मिल तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन वाहन चालक अधिक लाभ व जल्दबाजी के चक्कर में पड़कर क्षमता से अधिक गन्ना वाहनों पर लाद ले रहे हैं जिसके बाद सड़क पर हिचकोले खाते गन्ने से लदे वाहन बगल से गुजरने वाले राहगीरों के भय और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस संबंध में उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल का कहना है कि यदि वाहन पर लदा गन्ने का वजन उसके मानक से अधिक है तो वाहन सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।