हंसराज शर्मा बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा दिनांक 23/24 दिसंबर की रात्रि में थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर घंटा ड्रिल कराया गया। महोदय द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र के संतोषी माॅं तिराहा, पीपल तिराहा, मेवालाल चौकी, भगवती गंज चौराहा तथा न्यायालय सुरक्षा में लगाई गई ड्यूटीओं को चेक किया गया। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की रपट अंकित की गई तथा आरक्षी उमेश यादव को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के संबंध में लाइन हाजिर किया गया। चौकी पीपल तिराहा के निरीक्षण के दौरान अनियमितता एवं घोर लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को निलंबित किया गया।निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा थाना कोतवाली उतरौला का आकस्मिक निरीक्षण कर ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया गया तत्पश्चात उतरौला कस्बा क्षेत्र में ड्यूटी रजिस्टर के मुताबिक लगी हुई ड्यूटी पॉइंट आसाम चौराहा, फक्कड़ दास चौराहा, कस्बा उतरौला में लगाई गई ड्यूटीओं को चेक किया गया। कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे लोगों से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान कस्बा उतरौला क्षेत्र में सभी पॉइंट पर ड्यूटीओं में लगे कर्मचारी गण सतर्कता पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।