कैलाश सिंह विकास वाराणसी
फर्जी नारकोटिक्स अफसर गिरफ्त में
वाराणसी। फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर मेडिकल स्टोर संचालक से दोबारा वसूली करने पहुँचा जालसाज गिरफ्त में।
जेडी नगर कालोनी पहड़िया स्थित एक मेडिकल स्टोर पर खुद को नारकोटिक्स अफसर बताकर वसूली के फिराक में पहुँचे प्रतापगढ़ निवासी जालसाज को दुकानदार ने शंका होने पर खुद किया पुलिस के हवाले,
इंस्पेक्टर लालपुर-पांडेयपुर सुधीर कुमार सिंह ने बताया दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर की जा रही है आवश्यक कार्यवाही,
इसके पूर्व धनतेरस के दिन उक्त जालसाज ने की थी दुकानदार से अफसर होने की धौंस दिखाकर की थी 10 हजार की वसूली.
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।