आशू भारती कुशीनगर
हरियाणा का 868 बोतल अबैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला जो बिहार राज्य से सटा हुआ है जहाँ से 868 बोतल हरियाणा की अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जो हरियाणा से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के तरफ तस्करी के लिए ले जा रहे थे । जिले में अवैध शराब की बिक्री, और बनाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह अपने टिम के साथ खिरकिया बांसी मार्ग पर गम्भिरिया गेट के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी जाइलो पिकप की चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली , जांच करने पर पता चला कि पिकप मे 868 बोतल इम्पीरियल ब्लु जिसकी कीमत लगभग चार लाख बताया जा रहा है जिसमें 434 बोतल 750ml का था, 110 बोतल 375ml का था 308 बोतल 180ml का जो छिपाकर रखा गया था । जो बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था और जांच पडताल मे पता चला कि वाहन का नम्बर प्लेट HR14J9443 जो फर्जी है, जो बदलकर अबैध शराब का तस्करी करते हैं ये लोग, पकड़े तीन अभियुक्त राहुल पुत्र अजमेर सिंह, सुखवीर पुत्र सत्ते सिंह, दिनेश पुत्र हरीपाल जो हरियाणा के रहने वाले है। तीनों लोगों पर स्थानीय थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।