प्रत्युष गुप्ता लखनऊ
मलिहाबाद थाने में एडीजी दूर संचार ने थाने का किया औचक निरीक्षण
मलिहाबाद थाने में एडीजी दूर संचार ने थाने का किया औचक निरीक्षण इस अवसर पर उन्होंने थाने में फाइलों के रख रखाव, महिला हेल्प डेस्क, इन्टरनेट सेवा सहित ड्यूटी के बारे में जानकारी प्राप्त की।अपरान्ह करीब 4 बजे मलिहाबाद थाना परिसर पहुँचे एडीजी दूर संचार सुनील कुमार गुप्ता ने महिला हेल्प डेस्क पहुँच कर वहाँ ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों से हालचाल जानकर ड्यूटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही इन्टरनेट सेवा के बारे में जानकारी ली। इसके बाद थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये मौके पर उनका निराकरण करें।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।