कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा आज दिनाँक 28-12-2020 को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गरजा बुलडोजर
वार्ड-नगवां
1- नगवां वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-नरोत्तमपुर, (डाफी के अंतर्गत) में लगभग 40 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-लंका, पुलिस चौकी-डाफी, पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
ज़ोनल अधिकारी- परमानन्द यादव(क्षेत्रीय ज़ोनल) एवं वीरेंद्र प्रताप मिश्रा
अवर अभियंता- रामचन्द्र(क्षेत्रीय अवर अभियंता), प्रमोद कुमार तिवारी, परमानन्द दुबे एवं श्री सी0बी0 दीक्षित
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।