पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद
कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं, १६ जनवरी से टीकाकरण शुरू
फर्रुखाबाद कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं। १६ जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा , ऐसे में सोमवार को शहर के आवास विकास लोहिया अस्पताल सहित कई जगह पर द्धितीय चरण का माक ड्रिल किया गया|द्वितीय चरण के डेमो पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधिक्षक व सीएमओ ने जिला अस्पताल व जिले की सीएचसी का निरीक्षण किया। सोमवार को लोहिया अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड के साथ ही सीएचसी मोहम्मदाबाद, सीएचसी नवाबगंज, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, आर्मी हास्पिटल फतेहगढ़ में माक ड्रिल हुआ| जिलधिकारी मानबेन्द्र सिंह ने सीएमओ सहित कोरोना वैक्सीन के भंडारण व रखरखाव को देखा| वैक्सीन लगाने के लिए तीन कमरों की व्यवस्था की गयी| पहले कमरे में टीका लगवाने वाले का सत्यापन होगा, दूसरे कमरे में टीका लगेगा और तीसरे कमरे में डॉक्टर की निगरानी में टीका लगवाने वालों को आधा घंटे तक रोका जाएगा।टीकाकरण का ब्योरा और मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। टीकाकरण से एक दिन पहले संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज आएगा, जिसमें टीकाकरण स्थल और समय लिखा होगा। टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना होगा, क्योंकि मोबाइल पर ओटीपी आएगी, जिसे पोर्टल पर दर्ज कर वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह की माने जिले में वैक्सीन प्रथम चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगी| वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों को डेमो को लेकर दिशा निर्देश दिये
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।