इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
बर्डफ्लू के मद्देनजर चिकित्सको द्वारा मृत पाए गए कौओं के कारणों की हुई जांच!
कुशीनगर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीद डा0 विनय कुमार एवं अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड सुकरौली अन्तर्गत ग्राम बढ़या बुजुर्ग के पास श्रीकांत यादव के खेत मे धकरी टोला में मृत पाए गए कौओं के सम्बंध में निरीक्षण किया गया जिसमें 5 मृत कौए पाए गए, उनमें ऊपरी रूप से बर्डफ्लू के लक्षण नही पाए गए व 2 कौओं का मृत शव कोल्ड चेन प्रीसर्व कर के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनंद नगर भोपाल म0प्र0 भेजा गया।निरीक्षण के समय डा0 टीपी मिश्रा अपर निदेशक पशुपालन विभाग गोरखपुर डा0 मु0 रिज़वान अंसारी,पशु चिकित्सा अधिकारी सुकरौली, डा0 सुबोध कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी रामकोला उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेबताया की वर्ड फ्लू बीमारी के रोकथाम हेतु सभी विभागीय चिकित्सको को सतर्क रहने तथा समय समय पर पोल्ट्री फर्मों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू के नोडल अधिकारी डा0 हृदय नारायण सिंहः उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है जिनका मो0 न0 9151311966 है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।