इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
विवाद की सूचना पर गयी पुलिस से ग्रामीणों की झड़प
कुशीनगर, जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र बरवापट्टी अन्तर्गत ग्राम अमवादीगर टोला भरपटिया निवासिनी सम्पत्तिया देवी पत्नी चंचल यादव साकिन अमवा दीगर टोला भरपटिया थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर के द्वारा अपने पक्ष में वाद संख्या 409/20 में सिविल जज(जू0डि0) कसया, कुशीनगर के आदेश दिनांक 07.03.2020 के आधार पर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे कि स्थानीय ग्राम प्रधान राजकुमार प्रजापति पुत्र नगीना द्वारा अन्य स्थानीय लोगों को साथ लेकर कब्जा दखल का विरोध करते हुए मारपीट की जाने लगी जिसकी सूचना जरिये दूरभाष प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष बरवापट्टी द्वारा हमराह फोर्स लेकर मौके पर पहुँचे तथा वहां विवाद में शामिल प्रथम पक्ष से 01 व्यक्ति व दूसरे पक्ष से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना के लिए प्रस्थान करते समय ग्राम प्रधान पक्ष के लोंगों द्वारा पुलिस पर ढ़ेला पत्थर व डंडा चलाया गया। उक्त विवाद में बच्चा यादव पुत्र चंचल यादव साकिन अमवा दीगर टोला भरपटिया थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को चोट आयी है जिसको इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। कोई पुलिस कर्मी घायल नही है। हिरासत में लिए गये चारों व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी में चालान किया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।