इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
मोबाईल की दुकान से लाखों की चोरी,चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद
कुशीनगर /कप्तानगंज। रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर चौराहे पर रबिवार की रात मे पुरैनी ग्राम पंचायत के टोला बिजयपुर बाजार निवासी विजय यादव लालसाहब यादव की दुकान यादव कम्युनिकेशन मोबाइल एंड जनसेवा की दुकान से बीस अदद एनड्रॉयड मोबाइल जिसका कीमत लगभग दो लाख तथा एक लाख बीस हजार नगद रुपये भी चोरी हुआ है ।इसके साथ ही चोरो ने बगल की दुकान से पिकप पर चौकी लादते हुये व दूकान मे चोर का फोटो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ है 112 नम्बर पुलिस को सूचित करने के साथ ही रामकोला थाने पर तहरीर देकर विजय यादव ने कार्यवाही की मांग किया है ।ऐसे बताते चले कि रामकोला थाना क्षेत्र में विजयपुर बाजार मे चोरो का सक्रियता बढी है। वही ब्यापारी बर्ग के लोगो ने सीघ्र चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोर को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कीहै।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।