कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जिले में 3513 स्वास्थ्य कर्मियों (हेल्थ केयर वर्करों) को लगा टीका
वाराणसी, 19 फरवरी 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्दशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 30 केन्द्रों पर 3513 स्वास्थ्य कर्मियों (हेल्थ केयर वर्करों) का टीकाकरण किया गया जिसमें 2055 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम खुराक दी गई तथा 1458 को द्वितीय खुराक। इन केन्द्रों पर 76 सत्र आयोजित किये गये। जिसमें 9425 लाभार्थियों के सापेक्ष 37 फीसदी टीकाकरण किया गया। आज हुये टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय तथा पं दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्टाफ को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। उन्होने सभी लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया कि सभी लोग आगे आएं और इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में आज जिला प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने टीका लगवाया। टीका लगवाने को लेकर वह बहुत उत्साहित थे। टीका लगवाने के बाद उन्होने बताया कि हमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। इसके पश्चात उन्होने केंद्र पर टीका लगवाने आए हुये लोगों को भी प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया।
स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है -
• सीएचसी नरपतपुर चिरईगांव में 72 के सापेक्ष 53
• सीएचसी पिंड्रा में 137 के सापेक्ष 140
• सीएचसी अराजीलाइन में 242 के सापेक्ष 119
• सीएचसी मिसिरपुर में 30 के सापेक्ष 18
• सीएचसी हाथी बाज़ार में 179 के सापेक्ष 161
• सीएचसी चोलापुर में 202 के सापेक्ष 145
• सीएचसी चिरईगाँव में 235 के सापेक्ष 103
• पीएचसी बड़ागाँव में 116 के सापेक्ष 107
• पीएचसी काशी विद्यापीठ में 460 के सापेक्ष 97
• पीएचसी हरहुआ में 309 के सापेक्ष 136
• पीएचसी सेवापुरी में 207 के सापेक्ष 17
• अर्बन सीएचसी शिवपुर में 139 के सापेक्ष 115
• एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 62 के सापेक्ष 79
• जिला महिला चिकित्सालय में 688 के सापेक्ष 237
• पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 437 के सापेक्ष 100
• केन्द्रीय हॉस्पिटल बीएलडब्ल्यू में 271 के सापेक्ष 163
• आईएमएस बीएचयू में 1394 के सापेक्ष 298
• ओरियाना हॉस्पिटल में 174 के सापेक्ष 45
• एपेक्स हॉस्पिटल में 548 के सापेक्ष 144
• एचआईएमएस, भदवर में 307 के सापेक्ष 137
• हेरिटेज हॉस्पिटल में 200 के सापेक्ष 90
• पापुलर हॉस्पिटल में 207 के सापेक्ष 44
• ट्रामा सेंटर में 606 के सापेक्ष 283
• गैलेक्सी हॉस्पिटल 183 के सापेक्ष 42
• एसवीएम भेलूपुर 445 के सापेक्ष 113
• ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर में 42 के सापेक्ष 3
• यूवीडीसी चौकाघाट में 90 के सापेक्ष 136
• आयुर्वेद कालेज में 800 के सापेक्ष 139
• होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 496 के सापेक्ष 226
• डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर में 147 के सापेक्ष 23
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।