हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर
जानिए पंचायत चुनाव में अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों के लिए एसडीएम ने क्या किया पहल
उतरौला- पंचायत चुनाव में अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के लिए एसडीएम उतरौला की अध्यक्षता में समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों,राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की बैठक तहसील सभागार में शनिवार को सम्पन्न हुई।इसमें सीओ उतरौला राधा रमण सिंह,अपर तहसीलदार उतरौला,कोतवाल उतरौला सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।एसडीएम उतरौला ने पुलिस अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।इसके लिए अभी से विभागीय अधिकारी तैयारी शुरू कर दें।संवेदनशील मतदान केन्द्र को चिन्हित कर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे।वही सीओ उतरौला राधा रमण सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा लोगों के बीच होती है।इसमें सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच होती है।ऐसे तत्वों पर सभी को नजर रखनी होगी।शासन के निर्देश के अनुरूप थाना प्रभारी से लेकर चौकीदार को सतर्क रहना होगा।बैठक में असलहो के लाइसेंस,राजनीतिक दलों व पूर्व जनप्रतिनिधियों की गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा।बैठक में प्रभारियों से उनके विचारों को लेकर विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा भी गई।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।