इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने किया सभा को संबोधित
कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के धरनी पट्टी खेल के मैदान में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने ने कहा कि पिछली कांग्रेस तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछड़ी जाति की लोगों को उनकी संख्या के अनुपात से सत्ता में भागीदारी नहीं दी जाती है इसलिए अब यह जरूरत आ गया है कि आगामी होने वाले चुनाव में हम अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने के लिए पिछड़े जात के सभी लोगों को एक मंच पर इकट्ठा कर उनके हक और अधिकार की बात बताते हुए सत्ता में भागीदारी के लिए दावा करें।
लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी विकास पटेल ने कहा कि ओबीसी की गिनती सरकार कराए तथा 52 % हम लोगों की आबादी हैं। इसी के आधार पर हम लोगों को इतना ही आरक्षण मिलना चाहिए सरकार क्रीमीलेअर खत्म करें यूपीएससी परीक्षा में रुकावट पैदा करें तथा उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के सैकड़ों लोगों को फर्जी एनकाउंटर का शिकार बनाने पर रोक लगाएं उन्होंने मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशों को लागू करने के साथ ही ओबीसी के बच्चों को उच्च शिक्षा व्यवसायिक शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था करें इसके अलावा उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से ओबीसी के कल्याण हेतु समुचित बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग किया।
पिछड़ा सम्मेलन को इंजीनियर आर पी मल्ल,
राजेंद्र पाल सोनिया कुशवाहा अरुण गौतम राधेश्याम कुशवाहा रवि कुमार यादव वाजिद अली सिंहासन कुशवाहा , शैलेश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा चंद्रभान कुशवाहा, गाया कुशवाहा डॉ प्रमोद कुशवाहा , जयप्रकाश कुशवाहा इंद्रजीत गुप्ता राम संवारे पाल बाबूराम यादव, डाक्टर राम और चौरसिया जग्गी निषाद राम नगीना साहनी मुक्तिनाथ पासवान सोहन लाल वर्मा सोहन लाल वर्मा उस्मान गनी नूरी , विश्राम राजभर जय किशन भारतीय जितेंद्र मद्धेशिया सदाबृक्ष कुशवाहा जोगेंद्र सिंह ,अवधेश , गोरख विश्वकर्मा सुरेश चंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के प्रति राधेश्याम भन्ते और सिंहासन कुशवाहा ने आभार प्रकट किया
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।