कैलाश सिंह विकास वाराणसी
ई-इपिक डाउनलोडिंग से अवशेष मतदाता डाउनलोडिंग संबंधित कार्यवाही 15 मार्च तक सुनिश्चित कर लें
अवशेष मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग कराए जाने हेतु 7 मार्च दिन रविवार तथा 13 मार्च दिन शनिवार को विशेष तिथि नियत की गई है
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस को किया गया था। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) में से इपिक डाउनलोडिंग हेतु अवशेष बचे मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता ई-इपिक फ्रॉम वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी पर जाकर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक डाउनलोडिंग से अवशेष मतदाताओं द्वारा डाउनलोडिंग संबंधित कार्यवाही 15 मार्च तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश हैं। उक्त अवशेष मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग कराए जाने हेतु 7 मार्च दिन रविवार तथा 13 मार्च दिन शनिवार को विशेष तिथि नियत की गई है। ई-इपिक डाउनलोडिंग में किसी भी समस्या के समाधान हेतु 384-पिंडरा क्षेत्र के लिए तहसील पिड्रा नंबर 9005388785, 385-अजगरा क्षेत्र हेतु ब्लाक चोलापुर मोबाइल नंबर 8115160825, 386-शिवपुर क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7275912815, 387-रोहनिया क्षेत्र हेतु ब्लॉक काशी विद्यापीठ मोबाइल नंबर 9792502395, 388-वाराणसी उत्तरी क्षेत्र के लिए तहसील सदर मोबाइल नंबर 9235837564, 389- वाराणसी दक्षिणी क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 9415305487, 390-वाराणसी कैंटोनमेंट क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7398357225 तथा 391 सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र हेतु तहसील राजातालाब मोबाइल नंबर 6394464101 पर संपर्क कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाताओं जिनके नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 (दिनांक 17 नवंबर, 2020 से 15 दिसंबर, 2020) के दौरान जोड़े गए हैं एवं उनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, ई-इपिक डाउनलोडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 15 मार्च, 2021 से पूर्व कर ले।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।