हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर
आम जनमानस को अन्धकार से मुक्ति दिलाने के लिए आश्चर्यजनक बल्ब का किया आविष्कार
सादुल्लानगर - विलक्षण प्रतिभा के धनी होनहार ने आम जनमानस को अन्धकार से मुक्ति दिलाने के लिए एक आश्चर्यजनक बल्ब का आविष्कार किया है।स्थानीय कस्बे के प्रतिभावान अशफाक अहमद ने ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले लोगों को बिजली की समस्या से जूझता देख लगातार कई वर्षों के परीक्षण के बाद एक अद्भभुत बल्ब का आविष्कार कर लोगों को ना सिर्फ आश्चर्यचकित कर दिया है।बल्कि बिजली की समस्या का एक नया समाधान निकालने मे सफलता प्राप्त की है।अशफाक ने बल्ब की विशेषता बताते हुए जानकारी दी कि उनके द्वारा बनाए हुए एल0 ई0 डी0 बल्ब सात वाट से बारह वाट तक के बल्ब है जो कि बिजली सप्लाई चले जाने के बाद भी चार से पांच घंटे अनवरत जल कर रोशनी देता रहेगा।इस बल्ब के मूल्य को वहन कर सकने को ध्यान मे रखकर नामचीन कम्पनियों के मुकाबले सस्ता और टिकाऊ बनाया गया है।अशफाक ने बताया कि इस रिचार्जेबल बल्ब की विशेषता है कि यह एक सर्किट के द्वारा एसी करेन्ट को डीसी करेन्ट मे परिवर्तित कर वोल्टेज नियन्त्रित करते हुए तेज रोशनी देता है।इस बल्ब के सर्किट मे ट्रान्सफार्मर,रेजिस्टेंट, डाइवोर्ड लगे होने से बल्ब की गुणवत्ता और प्रकाश देने की क्षमता मे अदभुत परिणाम मिलता है।क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस अद्भभुत बल्ब को इस्तेमाल कर परिणाम प्राप्त किया है।और प्रतिभासम्पन्न अशफाक की दिल खोलकर प्रशंसा की है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।