इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
एंटी रोमियो टीम द्वारा शहर में चलाया गया बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान
कुशीनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ' एंटी रोमियो टीम द्वारा शहर के विभिन्न जगहों व अन्य कोचिंग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान महिला आरक्षियों द्वारा शहर के कस्बे, बाजार में मिलने वाली लड़कियों/महिलाओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई व उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिसमें गुड टच/बैड टच महिला हेल्पलाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, इमरजेंसी हेल्पलाइन-112 तथा चिकित्सा संबंधित हेल्पलाइन-102, 108 आदि के बारे में जानकारी दिया गया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।