कैलाश सिंह विकास वाराणसी
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (उ0प्र0) के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन एवं संगठन के मध्य बनी सहमतियों को 06 माह बाद भी क्रियान्वन न होने पर शक्ति भवन प्रांगण में किया गया मौन-व्रत सत्याग्रह
मौन-व्रत सत्याग्रह के समर्थन में पूरे प्रदेश के समस्त जानपद/परियोजनाओं के मुख्यालय पर सांय 4ः00 से 5ः00 बजे तक किया गया मौन विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्घन एवं संगठन के मध्य महत्वपूर्ण मांगों को नियमानुसार निस्तारित किये जाने तथा कुछ माँगो पर परीक्षण/अध्ययन कराकर अतिशीघ्र निस्तारित काराये जाने हेतु संगठन को आश्वस्त किया गया था। परन्तु वार्ता में बनी सहमतियों एवं तदनुरूप जारी आदेश के आज 06 माह बाद भी उसका क्रियान्वयन न किये जाने के कारण संगठन और प्रबन्धन के बीच *विश्वास का संकट उत्पन्न हो गया है* जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है जिसपर ध्यानाकर्षण की विवशता है। के क्रम में आज दिनांक 06 मार्च 2021 को कार्यालय अवधि में ’रा0वि0प0ज0ई0स0उ0प्र0 के केन्द्रीय अध्यक्ष ई0 जी० वी० पटेल, केन्द्रीय महासचिव ई० जय प्रकाश एवं केन्द्रीय संरक्षक, इं0 सतनाम सिंहके द्वारा शिर्ष ऊर्जा प्रबन्धन तक अपनी बात पहुचाने के लिए शक्ति भवन प्रांगण में *मौन-व्रत सत्याग्रह* कर विरोध दर्ज कराया गया। जिसके समर्थन में *समसत जनपद/परियोजनाओं के ’अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंताओं (पारेषण एवम वितरण)* के द्वारा संगठन की जनपद/परियोजना इकाईयों के नेतृत्व में सायं 4ः00 बजे से 5ः00 बजे तक मुख्य अभियंता/अधीक्षण कार्यालय पर विरोध सभा कर अध्यक्ष उ प्र पा का लि को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।
कल दिनाँक 07 मार्च 2021 को संगठन के ’ *केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में आहूत की गई है* जिसमें पूरे प्रदेश के सभी तापीय परियोजनाओं, जल विद्युत परियोजनाओं, पारेषण एवं वितरण के पदाधिकारियों का लखनऊ में उपस्थित होंगे, जिसमें *मौन-व्रत सत्याग्रह का ऊर्जा के शिष्र प्रबन्घन द्वारा संज्ञान न लिया गया तो किसी भी स्तर के आन्दोलन कार्यक्रम का निर्णय लिया जा सकता है।*
रा0वि0प0ज0ई0स0उ0प्र0 आपके माध्यम से उत्तर प्रदेश के ’न्यायप्रिय *मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी, लोकप्रिय ऊर्जा मंत्री माननीय पं० श्रीकांत शर्मा जी से अनुरोध* करता है की प्रभावी हस्तक्षेप करके संगठन की जायज मांगों पर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ बनी सहमतियों पर जारी कार्यवृत्त का क्रियान्वन तत्काल लागू कराए जाने हेतु *ऊर्जा प्रबंधन को निर्देशित करने का कष्ट करें।’* जिससे 24x7 सर्दी/गर्मी/बरसात, दिन/रात कार्य करने वाले संवर्ग का एक एक सदस्य सरकार की योजनाओं को सफल बनाने’ में *पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दे सके।*
*शक्ति भवन प्रांगण* में आयोजित *मौन-व्रत सत्याग्रह* विरोध सभा में प्रमुख रूप *के0 संरक्षक इं0 एस0 बी0 सिंह, के0 उपाध्यक्ष इं0 अजय कुमार, के0 प्रचार सचिव इं0 अरविन्द कुमार झा, के0 उपमहाचिव पाकालि, इं0 निरज बिन्द, के0सं0 सचिव इं0 ए0 के0 शर्मा, के0 वित्त सचिव इं0 चन्द्रशेखर, के0 उपाध्यक्ष(मु0) इं0 पी0के0 सिंह, के0 उमहासचिव (मु0) इं0 अनिल कुमार वर्मा (मु0), कें0 संगठन सचिव इं0 जगदीश भारती, पाकालि महासचिव इं0 राम इकबाल, उत्पादन निगम शाखा के महासचिव इं0 अनिल पाठक, जल निगम के महासचिव इं0 रत्नदीप मौर्या, मध्यांचल अध्यक्ष/सचिव इं0 संजीव वर्मा, डी0 के0 प्रजापति एवं लेसा ट्रा0/सिस/शक्ति भवन के अध्यक्ष एवं सचिव, इं0 विवेक तिवारी, इं0 अजय यादव, इं0 दिवाकर यादव, इं0 विजेन्दर कुमार, इं0 योगेश गुप्ता, इं0 दिपक शर्मा* तथा भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।