इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
पुलिस लाइन कुशीनगर परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास
कुशीनगर। आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास(एंटी रायट ड्रिल)- पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाईन कुशीनगर परेड ग्राउंड में आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बंध में बताया गया व ड्रील को सम्पादित कराया गया इस दौरान एन्टी रायट गन,टीयर गैस गन,हैंड ग्रेनेड व बाडी प्रोटेक्टर, केनसील सील्ड,हेलमेट, लाठी,फायर ब्रिगेड व ड्रोन कैमरे आदि का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कसया,प्रतिसार, निरीक्षक,आरमोर्रर,पेशकार व पुलिस लाईन में मौजूद पुलिस कर्मी व पुलिस प्रशिक्षार्थी लोगों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।