राजित राम यादव बस्ती
बहुचर्चित पोखरभिटवा मामला
बस्ती । बहुचर्चित बस्ती के पोखरभिटवा मामले में14 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा। बताया गया मुकदमा पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ है।
निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
धारा 323, 324, 211, 342, 504, 506, 354, क, 354 ख, 354 ग, 354 घ, 452, 120 B, 65 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।
12 पुलिस कर्मी लेखपाल, कानूनगो सहित 14 पर दर्ज हुआ मुकदमा।
सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, सब इंस्पेक्टर ,राजन सिंह सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, आरक्षी संजय कुमार महिला आरक्षित दीक्षा यादव ,महिला आरक्षण नीलम पर मुकदमा दर्ज।
तात्कालिक महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, तत्कालीन कोतवाल निरीक्षक रामपाल यादव आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा पर दर्ज हुआ मुकदमा।
आरक्षी अवधेश वर्मा ,दो से तीन पुलिसकर्मी नाम पता अज्ञात ,हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश पर दर्ज हुआ मुकदमा।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज होने की-की पुष्टि
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।