कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जब विधायक ने अपनी गाड़ी मुख्यमंत्री की फ्लीट में घुसा दी
वाराणसी।चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की आज यहां काफी फजीहत हुई ।
विधायक ने अपनी गाड़ी मुख्यमंत्री की फ्लीट में घुसा दी । जब अफसरों की नज़र फ्लीट में निर्धारित वाहनों से हट कर फ्लीट में चल रही विधायक की कार पे पड़ी तो उनका पारा हाई हो गया
एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश फौरन हरकत में आये और उन्होंने विधायक को गाड़ी से उतरवा कर उन की गाड़ी सीज कर दारगंज थाने भेज दिया* । *विधायक जी बीच रास्ते मे पैदल कर दिये गए* ।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।