इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
कुशीनगर की पुलिस लाइन व समस्त थानों पर स्वछता अभियान चलाया गया
कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन में जनपद कुशीनगर की पुलिस लाइन व समस्त थानों पर स्वछता अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी /कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स कुशीनगर परिसर में साफ- सफाई की गयी तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द, आरक्षी बैरक, कन्ट्रोल रुम आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालय कक्ष/थानों/चौकियों के परिसरों व आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थानों/चौकियों के पुलिस बल द्वारा साफ-सफाई कर थाना परिसरों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया गया।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।